रायपुर. राजधानी के लालपुर स्थित एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आज बिन बरसात के ही जल मग्न हो गया. इसकी वजह थी स्कूल के पास में बनी पानी की टंकी. इस पानी की टंकी का वाल्व खराब होने के कारण टंकी का लगभग 32 लाख लीटर पानी स्कूल में जमा भर गया. जब स्कूल में पानी जमा हो रहा था उस समय स्कूल लगी हुई थी. बाद में बच्चों को सकुशल स्कूल से बाहर निकाला गया. लेकिन स्कूल में पानी ज्यादा भरा होने के कारण शिक्षक अपना वाहन नहीं निकाल सके. अब वाहन को स्कूल शिक्षक जल स्तर कम होने के बाद ले जायेंंगे. वही स्कूल में पानी भर जाने के कारण अगामी ​तीन दिनों के लिए स्कूल के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.

स्कूल प्रबधंन का का कहना है कि पिछले दो दिनों से स्कूल में पानी भर रहा था. जिसकी जानकारी उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों सहित क्षेत्र के पार्षद को दी गई थी. लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज स्कूल के हालात​ काफी बिगड़ गया.

वही जब इस बारे में पार्षद हिरेन्द्र देवांगन से बात की गई तो उन्होंने इसके लिए निगमअधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. हिरेन्द्र ने कहना है कि इस पानी टंकी का उद्घाटन साल 2012 में आनन फानन में कराया गया था. जिसकी क्षमता 32 लाख लीटर पानी की है. लेकिन पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके चलते आज क्षेत्र की जनता सहित स्कूल के बच्चों का उठना पड़ रहा है.