रजनी मैथिली, रायपुर। आज एनआरडीए की ओर से बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन नया रायपुर के सेंध जलाशय में किया गया था. राजधानी के पक्षी प्रेमी भी काफी उत्साहित थे और सुबह से इस बेहतरीन नज़ारे को देखने, अपने कैमरे  में क़ैद करने पहुंचे थे. लेकिन उनका उत्साह उस वक़्त ठंडा पड़ गया जब दूर-दूर तक कोई पक्षी वहां नज़र ही नहीं आई.

हमारी टीम भी वहां प्रवासी पक्षियों के नज़ारे को क़ैद करने पहुंची थी लेकिन काफी देर तक इंतज़ार करने पर भी पक्षियों का झुण्ड तो क्या पक्षी भी नहीं दिखीं. जब हमारी टीम ने जलाशय के आस-पास पक्षियों की तलाश की तो हमें एक बगुला दिखाई दिया. यही हाल कमोबेश वहां पहुंचे सभी लोगों का था. ये और बात है कि एनआरडीए  की नज़रें कुछ ज्यादा तेज़ थीं, क्योंकि उनका दावा है कि 30 से ज्यादा पक्षी देखें गए हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचें थे आस-पास के स्कूली बच्चों का भी बुलाया गया. कार्यक्रम अच्छा था, कोशिश भी अच्छी थी लेकिन शायद सबकी किस्मत खराब थी.