रायपुर। ग्राम सेवा समिति बाल आश्रम, राष्ट्रीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग संस्था संघ के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में डिप्टी सी.ई.ओ डॉक्टर एस. एस त्रिभुवन, ग्रामोद्योग के अध्यक्ष अजय तिवारी, सुरेश शुक्ला, मृत्युंजय शुक्ला,  प्रभाकर राव अंबिलकर,  रूपचंद श्रीश्रीमाल,  भजमन मेहर राष्ट्रपति पुरस्कृत कुसुम धाड़े,  प्रमिला बोधरे का सम्मान किया गया. तकली चरखा दयाराम डडसेना, पेटी चरखा भजमन मेहर, किसान चरखा  प्रमिला बोधड़े, अंबर चरखा कुसुम धाड़े ने चरखा चलाकर प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर  डॉक्टर एस. एस. त्रिभुवन ने वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुटीर उद्योग को बेरोजगारी दूर करने का एक सशक्त माध्यम बताया. इस उद्योग से लोगों की आर्थिक स्थिति दूर होगी और बेरोजगारों को काम मिलेगा. इस अवसर पर ग्राम सेवा समिति, बाल आश्रम, खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.