नई दिल्ली। पंजाब पुलिस पर गलत तरीके से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब पुलिस को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस ने गलत तरीके से कानून के खिलाफ जाकर अवैध तरीके से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया है, एक तरह से उनका अपहरण किया है. आदेश गुप्ता ने पंजाब पुलिस पर बग्गा को पगड़ी पहनने का भी समय नहीं देने, उनके पिता के साथ मारपीट करने और उनके मुंह में कपड़ा ठूंसने और परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को लेकर वापस लौट रही दिल्ली पुलिस, हाईकोर्ट पहुंची पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस पर 2 केस दर्ज

पंजाब पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आदेश गुप्ता ने कहा कि वे पंजाब पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तानाशाही के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जब किसी का असली चरित्र देखना हो, तो उसके पास सत्ता आने के बाद देखना चाहिए और आज जब केजरीवाल के पास पुलिस आ गई है, तो उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल पूछना गलत है, अगर बग्गा द्वारा उन्हें अपने वादे की याद दिलाना गलत है, अपराध है तो भाजपा का हर कार्यकर्ता लगातार ये सवाल पूछेगा और पूछता रहेगा और भाजपा ईंट का जवाब पत्थर से देगी.

ये भी पढ़ें: तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर कवि कुमार विश्वास ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा- ‘पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं’

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए आदेश गुप्ता के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने बग्गा की गिरफ्तारी को गैरकानूनी, असंवैधानिक और कोर्ट के आदेशों के खिलाफ बताते हुए आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए पंजाब पुलिस पर बग्गा का अपहरण करने का आरोप लगाया. पंजाब पुलिस द्वारा हाईकोर्ट जाने के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि न्यायालय जब न्याय करता है, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है और इस मामले में भी ऐसा ही होगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने किया 26 हजार 454 सरकारी नौकरियों का ऐलान, सीएम भगवंत मान ने कहा- ‘योग्य उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध’