पंजाब/नई दिल्ली। बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी स्थित आवास से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पंजाब पुलिस उन्हें मोहाली लेकर जा रही थी, लेकिन बीच में ही उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास रोक लिया. हरियाणा पुलिस ने तजिंदर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. अब वहां से दिल्ली पुलिस उन्हें लेकर लौट रही है. बता दें कि पंजाब साइबर सेल की टीम ने आज सुबह बग्गा को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ मोहाली साइबर थाने में केस दर्ज है.

पंजाब पुलिस ने लगाए आरोप, भगवंत मान सरकार पहुंची हाईकोर्ट

इधर पंजाब पुलिस का कहना है कि उनकी टीम को अवैध तरीके से रोका गया है. इसके खिलाफ पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर दी है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसकी सुनवाई शुरू कर दी है. इसका पता चलते ही हरियाणा सरकार भी HC पहुंची. हरियाणा ने जवाब के लिए कल तक का समय मांगा था. हालांकि हाईकोर्ट ने आधे घंटे में हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है कि उन्होंने पंजाब पुलिस और बग्गा को कुरुक्षेत्र में क्यों रोका ? वहीं पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट से मांग की है कि दिल्ली पुलिस को बग्गा को वहां ले जाने से रोका जाए. वह हरियाणा बॉर्डर को पार नहीं कर सकें.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’

पंजाब पुलिस के खिलाफ 2 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके पश्चिमी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार करने के सिलसिले में पंजाब पुलिस के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए. पंजाब पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने इसकी जानकारी दी है. पंजाब पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील आरके राठौर ने बताया कि पहला मामला अपहरण की धाराओं के तहत दर्ज किया गया, जबकि दूसरा मारपीट की धारा के तहत दर्ज किया गया. दूसरा मामला बग्गा के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के चार जवानों को हिरासत में लिया है और उन्हें जनकपुरी थाने ले गई है. उन्होंने दावा किया कि सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए कुछ तस्वीरें भी पेश कीं. हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारी किसी भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर रार, दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस किया दर्ज, हरियाणा में रोका गया पंजाब पुलिस का काफिला, पूछताछ जारी

बग्गा ने केजरीवाल के खिलाफ किया ट्वीट

इधर तजिंदर पाल बग्गा ने अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन कर रखे हैं. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा.’ वहीं तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के तुरंत बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना की. पार्टी के एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने आम आदमी पार्टी पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जबकि प्रवीण शंकर कपूर ने इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया.

तजिंदर बग्गा के पिता ने लगाए आरोप

वहीं तजिंदर बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस के लोग तजिंदर को खींचकर ले गए. उन्हें पगड़ी भी नहीं पहनने दी. जब मैंने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मुझे रोककर एक कमरे में ले गए. वहां मेरे मुंह पर मुक्का मारा. पंजाब पुलिस मेरा फोन भी छीनकर ले गई. अरविंद केजरीवाल मेरे बेटे को जबरदस्ती फंसाना चाहते हैं. गौरतलब है कि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पटियाला में बग्‍गा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा था कि एक नहीं 100 FIR कर लें. केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे, तो वह भी जरूर बोलेंगे. अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे, फिर चाहे उसके लिए उन्‍हें जो भी अंजाम भुगतना पड़े.

ये भी पढ़ें: तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर कवि कुमार विश्वास ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा- ‘पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं’

कवि कुमार विश्वास ने भगवंत मान पर साधा निशाना

कवि कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो. कुमार विश्वास ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो, पगड़ी सम्भाल जट्ट.