पंजाब/नई दिल्ली। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में शुक्रवार को उनके पश्चिमी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है, जबकि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. पंजाब पुलिस की ओर से भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना) 505 (अफवाहें फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया था. इससे पहले भी पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आई थी, लेकिन बग्गा के घर पर नहीं होने के कारण उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई थी. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार करके मोहाली ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कृषि, कौशल विकास में पंजाब के साथ साझेदारी करने को उत्सुक ऑस्ट्रेलिया, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने सीएम भगवंत मान से मिले उच्चायुक्त

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना की

इधर तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के तुरंत बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना की. पार्टी के एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने आम आदमी पार्टी पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जबकि प्रवीण शंकर कपूर ने इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया. इधर तजिंदर पाल बग्गा ने अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन कर रखे हैं. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा.’

ये भी पढ़ें: पंजाब में अब मूंग और बासमती पर भी मिलेगी MSP, लुधियाना में सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया जयंती समारोह में हुए शामिल

पटियाला में बग्‍गा के खिलाफ दर्ज कराई गई थी FIR

गौरतलब है कि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पटियाला में बग्‍गा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा था कि एक नहीं 100 FIR कर लें. केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे, तो वह भी जरूर बोलेंगे. अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे, फिर चाहे उसके लिए उन्‍हें जो भी अंजाम भुगतना पड़े.

ये भी पढ़ें: स्कूल बस में लगी भीषण आग, बच्चों की चीख-पुकार सुन इकट्ठा हुए लोग, 7 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, शीशे तोड़कर छात्रों को निकाला गया बाहर

कुमार विश्वास और अलका लांबा पर भी केस हुआ है दर्ज

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुमार विश्वास के गाजियाबाद और कांग्रेस नेता अलका लांबा के दिल्ली स्थित घर पर भी पंजाब पुलिस की टीम पहुंची थी. तब कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी थी. कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. कुमार विश्वास और अलका लांबा दोनों पर रोपड़ में एक केस भी दर्ज हुआ था. इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है, जबकि अलका लांबा रोपड़ थाने पहुंची थीं. अलका लांबा भी आप सरकार पर लगातार हमलावर रहती हैं.