लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना के महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया जयंती समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने PAU में महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की. उन्होंने यहां मिनिमम सपोर्ट प्राइस को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार बासमती और मूंग पर MSP (Minimum Support Price) देगी. समारोह के दौरान सीएम भगवंत मान ने रामगढ़िया भाईचारे से संबंधित गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया. बता दें कि सीएम भगवंत मान जब PAU पहुंचे, तो उनका स्वागत करने के लिए आप विधायक अशोक पराशर पप्पी, राजिन्दरपाल कौर छीना, गुरप्रीत गोगी, हरदीप सिंह, दलजीत ग्रेवाल, सरबजीत कौर, जगतार सिंह दयालपुरा, जीवन सिंह संगोवल और मदनलाल बग्गा पहुंचे.

ये भी पढ़ें: स्कूल बस में लगी भीषण आग, बच्चों की चीख-पुकार सुन इकट्ठा हुए लोग, 7 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, शीशे तोड़कर छात्रों को निकाला गया बाहर

फसल चक्र में बदलाव की सलाह

सीएम भगवंत मान ने किसानों से फसल चक्र में बदलाव लाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार किसानों को हर तरह का सहयोग देने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि मूंग की फसल जल्दी तैयार होती है, इसलिए उसकी फसल बीजना शुरू करें. कृषि सुधारों पर सीएम ने कहा कि पंजाब की हवा जमीन और पानी तीनों ही प्रदूषित हो गए हैं. इनमें सुधार की बहुत जरूरत है. उन्होंने बासमती की पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही कहा कि धान की बिजाई खेतों में किसान सीधी करें.

ये भी पढ़ें: बच्चों के झगड़े में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी, भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद, हिरासत में 37 लोग, 3 की गिरफ्तारी

महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया का 299वां जन्मदिवस

गौरतलब है कि आज पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के डॉक्टर मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया का 299वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया की तस्वीर के समक्ष शीश निवाया और फूल माला अर्पण की. उन्होंने महाराजा जस्सा सिंह की शिक्षाओं पर अमल करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा हम उनकी शिक्षाओं को अपना लें तो जीवन खुशहाल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में पति-पत्नी की हत्या से इलाके में दहशत, विदेश जाने से पहले ही CPWD से रिटायर्ड अधिकारी का हुआ कत्ल

इन लोगों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में सीएम मान ने रामगढ़िया समाज के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया. इनमें पंजाबी गायक सुरेंद्र छिंदा, डॉ. अनुराग सिंह, उद्यमी अनुराग, कुलवंत सिंह लोटे, शिक्षक चमकौर सिंह, उद्यमी संदीप रियात, अमृत सिंह घड़ियाल और अमरीक सिंह शामिल रहे. लुधियाना के सभी विधायकों ने सीएम भगवंत मान को महाराजा जस्सा सिंह का चित्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.