शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा कौन जाएगा ? इस पर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है। बीजेपी और कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। अप्रैल में पांच राज्यसभा सीट रिक्त हो रही है, जिसके चलते फरवरी के आखिरी में चुनाव होने हैं। 15 फरवरी यानी कल नामांकन की अंतिम तारीख है, इसलिए कयास लगाए जा रहे कि आज दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।

बीजेपी के खाते में चार सीट

मध्य प्रदेश विधानसभा के आंकड़ों को देखा जाए तो पांच राज्यसभा सीटों में से एक सीट कांग्रेस के खाते में और चार सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अधिकतर राज्यों में अपने राज्यसभा के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक नाम का ऐलान नहीं किया है। भाजपा के पास जा रही चार राज्यसभा सीटों में से कुछ नाम एमपी के बाहर के भी हो सकते हैं।

मैं भी उम्मीदवार हूं… पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- पता नहीं कौन-कौन प्रत्याशी हो सकता है ? कमलनाथ के डिनर डिप्लोमेसी को लेकर कही ये बात

कांग्रेस में एक सीट पर कई दावेदार!

कांग्रेस के खाते में मात्र एक सीट आएगी। जिसको लेकर कांग्रेस के अंदर लॉबिंग का खेल जारी है। कांग्रेस के अंदर एक सीट को लेकर कई दावेदार हैं। कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई एमपी के दिग्गज राज्यसभा जाना चाहते हैं, लेकिन अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। कल मंगलवार रात कमलनाथ की बुलाई गई डिनर पार्टी के दौरान भी राज्यसभा के चुनाव को लेकर तैयारियां हुई। भोज के दौरान नामांकन पत्र पर प्रस्तावक विधायकों के हस्ताक्षर कराए गए।

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: प्रदेश के 6 लाख से अधिक कर्मियों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, योजना में शामिल किए जाने समिति गठित

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल

  • नामांकन की अंतिम तारीख – 15 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 20 फरवरी
  • मतदान – 27 फरवरी
  • 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H