अखिलेश जायसवाल, सरगुजा/ रायपुर. अंबिकापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने 15 वर्ष पुराने मामले में जारी स्थाई वारंट को निरस्त कराने के आवेदन के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अपने अधिवक्ता के साथ अनुराग सिंहदेव कोर्ट में पेश होने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस मामले में उनकी ज़मानत के लिए कुछ देर बाद सुनवाई होगी.

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव के विरुद्ध गांधीनगर थाने ने स्थाई वारंट जारी किया था. जिसमें अनुराग सिंहदेव एवं साथियों के विरुद्ध एक आंदोलन के दौरान विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ था. अनुराग सिंहदेव उस समय युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष थे. जिस वक्त यह आंदोलन हुआ था. वहीं इस मामले में पुलिस ने इनके खिलाफ चालान पेश कर अनुराग सिंहदेव और उनके साथियों को फ़रार बता दिया था. जिसके आधार पर न्यायालय ने 2003 से स्थाई वारंट जारी दिया था.