संजीव शर्मा, कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं में लगातार गड़बड़ी हो रही है, और इसमें सत्ता में बैठे लोग जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता जरूर कांग्रेस को सबक सिखाएगी, यह बयान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान कही.

बस्तर के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी रविवार को कोण्डागांव पहुंची. सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. पिछले चुनाव में हार की वजह के जवाब में उन्होंने माना कि जनता नया पार्टी व नया चेहरा चाहती थी, इसलिए 15 सालों में एक बार कांग्रेस को मौका मिला, साथ ही उन्होंने अब भाजपा की बारी आने की बात कही.

इसे भी पढ़ें : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कोचियों के साथ खुले में शराब पीने-पिलाने वाले 106 लोगों को किया गिरफ्तार… 

पुरंदेश्वरी ने चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार तानाशाही रवैया में उतर गई है, भाजपा के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है, और उन्हें सत्ता के दम पर गिरफ्तार करवा रही है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. भाजपा के लोगों पर जिस तरह से सत्ता पक्ष कार्रवाई कर रही है, इसके खिलाफ भाजपा जिला कार्य समिति के बैठक में समीक्षा की जाएगी, और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.