शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में रिक्त हुई विधानसभा और लोकसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। तिथि जारी होने के बाद भाजपा ने क्लीन स्वीप का दावा किया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए जीत का दावा किया। मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार है और हम हमेशा तैयार रहते हैं। चिंता वो करें जो सिर्फ घर से ट्वीट करते हैं। बीजेपी हमेशा जमीन पर काम करती है।

इसे भी पढ़ेः विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा

जल्द करेंगे प्रत्याशियों का ऐलानः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया। शर्मा ने कहा कि भाजपा सभी जगह उपचुनाव में जीतेगी। कोई कांग्रेस का गढ़ नहीं। हर जगज बीजेपी मजबूत है। बूथ-बूथ पर कार्यकर्ता तैनात, सरकार की जनकल्याण योजनाएं जनता के बीच लेकर पहुंचेंगे। जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान कर देंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में रिक्त हुई विधानसभा और लोकसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा के साथ ही रैगांव, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।

इसे भी पढ़ेः  सरस्तवी शिशु मंदिर विवादः दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, छात्र दर्ज कराएंगे एफआईआर