रायपुर. कल होने वाले अमित शाह के प्रदेश दौरे को देखते हुए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरु हो गई है. वहीं 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के दौरे पर होंगे. अमित शाह डोंगरगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अटल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं अटल विकास दूत कार्यक्रम 12 से 30 सितंबर तक हर विधानसभा में आयोजित होगा. पांच से दस सितंबर तक विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. बैठक में विकास यात्रा के रूप रेखा पर चर्चा होगी. शाह के इस दौरे में फोकस दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर भी होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.  दुर्ग संभाग की 20 में से 11 सीट पर भाजपा का कब्जा है, जबकि नौ सीट कांग्रेस के पास है. राजनांदगांव की पांच में से तीन सीट पर कांग्रेस विधायक हैं. यहां कांग्रेस काफी कम अंतर से जीती है.

50 हजार से अधिक की भीड़ का अनुमान

शाह की डोंगरगढ़ की सभा की तैयारी के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत पिछले तीन दिन से वहीं डेरा डाले हुए हैं. सभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है. शाह के मिशन 65 प्लस के लिए दुर्ग संभाग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शाह डोंगरगढ़ से राजनांदागांव और दुर्ग लोकसभा को साधने की कोशिश करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद भी दुर्ग लोकसभा में सरोज पांडेय को हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी के आंतरिक पड़ताल में हार के लिये भितरघात को कारण माना गया था.