राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा। जहां उन्होंने राजगढ़ में पेड न्यूज को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की है। भाजपा के प्रतिनिमंडल ने पेड न्यूज के माध्यम से रोडमल नागर की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत की है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन से दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें राजगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के खिलाफ अनर्गल, प्लांटेड न्यूज छपवाने का आरोप लगाया है।

MP में लोकसभा चुनाव के लिए छुट्टी का ऐलान: चार दिन रहेगा अवकाश, आदेश जारी…

साथ ही कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में थांदला विधायक के विवादित बयान की भी शिकायत की है। भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव का वातावरण बिगाड़ रही है। कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देना चाह रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

नीलेश अवस्थी के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस का तंज: MLA ने शायराना अंदाज में कहा- जो लोग खुद को नहीं बदल पाते वो अपना खुदा बदल लेते हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H