रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ विपक्ष मुखर हो गया है. मौजूदा दौर को देखते हुए चार दिनों के सत्र को नाकाफी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दस दिनों का सत्र बुलाई जानी की मांग की है. उन्होंने सत्र की अवधि को बढ़ाए जाने के लिए कोरोना को समस्या नहीं माना है.

विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हुई है. बहुत कम दिन का समय हैउन्होंने कहा कि पिछले सत्र में खानापूर्ति की गई है. एक ही दिन में प्रस्ताव को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया था. उस समय यह कहा गया था कि मानसून सत्र को लंबा करेंगे. और लगभग दस दिनों की रहेगी. पिछले विधानसभा सत्र और इस सत्र के बीच में प्रदेश में बहुत सी ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं हुए हैं, जिनको विधानसभा में लाना आवश्यक है, उजागर करना आवश्यक है. इसके लिए दस दिन के सत्र में विषय आ पाएंगे.

उन्होंने कहा कि चार या पांच दिन के सत्र में एक दिन तो श्रद्धांजलि में निकल जाएगा. बचे के दिनों में कोई विषय नहीं आ पाएंगे, केवल कोरम पूर्ति के लिए सत्र बुलाया गया है, जिसके लिए हम सत्र अवधि को बढ़ाए जाने की मांग करेंगे. वहीं कोरोना संकट के समय अवधि बढ़ाए जाने के सवाल पर कहा कि कोरोना कोई समस्या नहीं है. कोरोना से सब जूझ रहे हैं. विधानसभा में बहुत सारी व्यवस्था की जा रही है. इसमें सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन विधानसभा सत्र में किया जा सकता है, और बड़े आराम से सत्र को चलाया जा सकता है.