उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के साथ ही प्रदेश की दो विधानसभा सीटों रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सपा के सीनियर नेता आजम खान के गढ़ स्वार विधानसभा में भाजपा- अपना दल (एस) गठबंधन के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी आगे चल रहे हैं. वहीं सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान पिछड़ गई हैं.

स्वार विधानसभा सीट पर 16वें दौर की मतगणना के बाद तक अपना दल एस के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी को 50,672 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 45,419 वोट मिले हैं. इस तरह अपना दल के उम्मीदवार 5,253 वोट से आगे चल रहे थे. हर राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार पिछड़ती दिख रही हैं. स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी.

गौरतलब है कि स्वार सीट से कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. स्वार विधानसभा उपचुनाव में 44.95 फीसदी वोटिंग हुई थी. रामपुर की इस अहम सीट से आजम खान का राजनीतिक भविष्य जुड़ा हुआ है. कई दशकों बाद स्थिति बनी थी कि इस सीट पर आजम खान परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं था.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें