कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और फिर बीजेपी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी ने ग्वालियर पहुंचते ही अपना शक्ति प्रदर्शन किया. प्रीतम लोधी सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ फूलबाग अंबेडकर पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही प्रीतम भावुक हो गए और वह अपना सिर अंबेडकर साहब के पैरों में रखकर काफी देर तक बैठे रहे. इस दौरान प्रीतम समर्थकों ने गृहमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
प्रीतम लोधी ने पार्क में मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि आज सब लोग सोच रहे होंगे कि प्रीतम लोधी बाबा साहेब का आशीर्वाद लेने क्यों आया है. तो मैं बताना चाहूंगा कि देश के अंदर अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून चल रहे हैं. बड़ों के लिए अलग कानून है. छोटी समाज के लिए अलग कानून है. मैंने छोटे लोगों को समझाने के लिए कुछ कहा तो उन्होंने मुझ पर एफआईआर दर्ज करवा दी, जबकि आज यही बड़े लोग हमें गाली दे रहे हैं. खुद को महामंडलेश्वर बताने वाले बागेश्वर धाम बाबा ने मुझे देखते ही मसलने की धमकी दी है. लेकिन उन पर कोई एफआईआर नहीं की गई. इसलिए अब देश में अलग-अलग कानून नहीं चलेगा. देश में अब बाबा साहेब का बनाया गया एक ही कानून चलेगा.
इसके साथ ही प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि बाबासाहेब के बने हुए कानून को एक लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन कुछ पाखंडी लोगों ने उसे हतिया लिया है. अब इस हक की लड़ाई के लिए प्रीतम लोधी खून का एक-एक कतरा भी देने के लिए तैयार है. यदि बागेश्वर धाम के बाबा ने प्रीतम लोधी के लिए कहा है कि मार दिया जाएगा कुचल दिया, तो यहां मौजूद सभी लोगों से एक ही गुजारिश करना चाहूंगा कि यदि मैं मर जाऊं तो दो कंडे लेकर मेरी अर्थी पर जरूर डाल आना. कह देना की प्रीतम लोधी गरीबों के लिए शहीद हुआ है. मैं निस्वार्थ भाव से अपनी क्षमता के साथ आप सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दूंगा. अब मुझे आप सब लोगों के साथ की भी जरूरत है. हाथ उठाकर मुझे समर्थन दो.
प्रीतम लोधी ने भाजपा से निष्कासन के बाद सोशल मीडिया पर खुद को टाइगर बताने और हारी हुई बाजी को जीतने वाले पोस्ट को लेकर कहा कि जब मुझे मारने की बात कही जा रही है, तो मुझे जिंदा होने की बात कहनी ही पड़ेगी. इसलिए आज से मेरा खून का एक-एक कतरा आदिवासी हरिजन पिछड़ा वर्ग के लिए समर्पित हो गया है. मुझे पूरे देश से ओबीसी के साथ हरिजन वर्ग का समर्थन मिल रहा है. ब्राह्मण समाज में भी बहुत अच्छे लोग रहते हैं. उनका समर्थन भी मुझे अब मिल रहा है. आज के समय में पाखंडियों ने सत्ता को हथिया लिया है और वह उसका दुरुपयोग कर रहे हैं.
प्रीतम लोधी से जब यह सवाल किया गया कि आज वह बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आए और उनके कदमों में अपना सर रखा है, तो ऐसे में क्या आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी से वह अंचल का बड़ा चेहरा बन सकते हैं क्या ? क्या इसके जरिए चुनावी मैदान में उतरेंगे क्या ? इस सवाल पर कहा कि अभी वह सिर्फ निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करेंगे. जिस तरह से बाल ठाकरे अन्ना हजारे लोगों की सेवा करते रहे. ऐसे ही आप लोगों की सेवा प्रीतम प्यारे भी करेगा.
बता दें कि प्रीतम लोधी पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई निष्कासन की कार्रवाई को लेकर एसटी-एससी और ओबीसी एकता मंच ने नाराजगी जाहिर की है. यही कारण है कि उनके द्वारा प्रीतम लोधी को समर्थन दिया गया है. अब प्रदेश में इस मामले को राजनीतिक रूप देते हुए सवर्ण वर्सेज ओबीसी एससी एसटी दिखाने की कोशिश की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक