भिलाई। भाजपा ने बागी चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रदेश भाजपा ने निष्कासन आदेश जारी किया है. संगठन महामंत्री पवन साय के लेटर हेड से आदेश जारी हुआ है. नगरीय निकाय चुनाव-2021 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी भाजपाइयों पर भाजपा प्रदेश हाईकमान ने नकेल कसना शुरू कर दिया है.
देसी टॉक कवि सम्मेलन : कवि कुमार विश्वास को NEWS 24 और Lalluram पर देख सकते हैं LIVE…
इसकी शुरुआत नगर पालिका परिषद जामुल में बागी हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से इस आशय का पत्र भी आज जारी हो चुका है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा से बागी हुए 9 कार्यकर्ताओं को तात्कालिक रूप से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश आलाकमान ने बागी कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर होने का रास्ता दिखा दिया है.
बता दें कि जामुल पालिका से इन दिनों वार्ड 3 से अश्वनी यादव व हरीश वर्मा, वार्ड 6 से नरेंद्र देवदास, वार्ड 7 से अश्वनी लेखराम, वार्ड 8 से वेंकटेश मेश्राम उर्फ पप्पू और यशवंत रघुवंशी, वार्ड 10 से उषा गजेंद्र साहू, वार्ड 11 से भूपेश सिंह और वेद 16 से चुम्मन वर्मा भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है.
चुनावी गलियारों से ये खबरें भी छनकर आ रही हैं कि अब जल्द दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम, भिलाई तीन चरोदा निगम व रिसाली निगम चुनाव में बागी होकर लड़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर गाज गिर सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक