नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल यानी आज राज 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंदकर पूरे देश वासियों से दिया जलाने की अपील की है. लेकिन इस अपील के बीच अब एक नया गेम प्लान सामने आया है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम के पद का गलत इस्तेमाल किया है. 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी और आज 5 अप्रैल है, यानी बीजेपी ने 40 साल पूरे कर लिए हैं.
Has the PM slyly asked the nation to observe a candle light vigil on the eve of foundation day of BJP? April 6 being its foundation day, what else can explain the choice of date & time for this event? I challenge the PM to offer a credible scientific and rational explanation.
1/3— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 5, 2020
पूरे देश में कई लोग पीएम मोदी के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो यह कहते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं कि असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी के हालात में बीजेपी स्थापना दिवस नहीं मना सकती थी इसलिए पीएम ने पूरे देश के हाथ में ही दीया पकड़ा दिया. पीएम मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि 5 अप्रैल ही क्यों? अगर इस फैसले के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है तो वो भी बताएं.’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल यानी आज रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की बत्ती बंद करें. इस दौरान लोग अपनी बालकनी, गेट के बाहर या आंगन में दीया, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस से लड़ाई में एकजुटता का प्रदर्शन करें.