लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा की नीयत निकाय चुनाव को कानूनी तरीके से कराने की नहीं थी. उसे टालने की ही थी. वह धर्मांतरण, मदरसा सर्वे आदि के ‘संघ तुष्टिकरण’ में समय बर्बाद करती रही. इसकी बजाय अगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर ध्यान देती तो आज यह स्थिति नहीं पैदा होती. भाजपा ने यह सोची-समझी रणनीति के तहत किया है.

मायावती शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक कर रही थीं. मायावती ने सभी पदाधिकारियों को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने को कहा. उन्होंने जिलावार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बैठकें कर बसपा से लोगों को जोड़ें. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस, सपा और भाजपा तीनों ही आरक्षण विरोधी हैं. इन्होंने मिलकर पहले एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को निष्क्त्रिस्य व अप्रभावी बनाया.

इसे भी पढ़ें – मायावती ने विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने अपनी सरकार पिछड़ों की अनदेखी की

बाद में जातिवादी खेल खेले. भाजपा शासित दो राज्यों कर्नाटक व महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद को लेकर टकराव दुखद है. भाजपा जब आंतरिक विवाद का समाधान नहीं निकाल पा रही है तो अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद का क्या होगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, इमरान मसूद, मुनकाद अली, शमसुद्दीन राइन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक