लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार पिछड़ों की अनदेखी की. अब बीजेपी भी कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने भी अति पिछड़ों को हक नहीं मिला.

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, “कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया. साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है. अति चिन्तनीय.”

इसे भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: सुप्रीम कोर्ट में आज दायर होगी SLP, रिपोर्ट आने के बाद चुनाव का आग्रह करेगी सरकार

बसपा सुप्रीमो ने कहा, ” सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया. SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया। इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसे पास भी नहीं होने दिया. इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें.”

इसे भी पढ़ें- कोहरे की वजह से मजदूरों से भरी बस खाई में गिरी, 25 से 30 लोग हुए घायल

मायावती ने कहा, ”जबकि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया. अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं. ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें.”

इसे भी पढ़ें- SI का बड़ा कारनामा : DIG ने पूछा कैसे चलाते हैं बंदूक, सब इंस्पेक्टर ने राइफल की नली में डाली गोली, देखें Video

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक