सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कांग्रेस के 38 विधायकों का परफॉर्मेंस बताता है कि सरकार किस दिशा में जा रही है. सभी लोग देख रहे हैं. सही समय में इन्हें सही जवाब मिल जाएगा. हम अपनी पार्टी के संगठन को कैसे मजबूत करें, हमारा ध्यान इसी पर रहेगा. यह बात मिशन 2023 के लिए भाजपा की रणनीति तैयार करने के लिए रायपुर पहुंची प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कही.

सह प्रभारी नितिन नवीन के साथ शनिवार को रायपुर पहुंची डी पुरंदेश्वरी ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में बताया कि आज दुर्ग संभाग के दौरे पर जा रहे हैं, वहां संगठनात्मक चर्चा होगी, इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ तमाम मंत्रियों के दौरे को लेकर कहा कि हम भी दौरा कर रहे हैं, हमारे पार्टी के कार्यकर्ता अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं. प्रशासन की असफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे, इन्होंने घोषणापत्र में 36 वादे किए गए, जिसे पूरे नहीं किए, यही हमारा मुद्दा रहेगा.

कोरोना काल में बीजेपी ने ही की जनता की सेवा

मंत्री कवासी लखमा के बयान पर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल में जनता की सेवा बीजेपी ने ही की. कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां आईसीयू में पड़े हुए थे. पीएम मोदी के नेतृत्व में जनहितैषी काम हो रहे हैं. यहां जितने भी विकास काम हो रहे हैं, सब केंद्र के दिए गए फंड से हो रहे हैं. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि जनता के लिए उन्होंने क्या किया. गौरतलब है कि मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि बीजेपी राजनीतिक पार्टी है जिन्हें चुनाव से मतलब है लेकिन कांग्रेस जनता की सेवा करती है.

इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें