रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अलग-अलग संगठनों की हड़ताल और हड़ताल की चेतावनी पर चिंतित है. दरअसल बीजेपी की चिंता की वजह है आगामी चुनाव. प्रदेश बीजेपी संगठन के कामकाज की समीक्षा करने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव की बैठक में यह चिंता उजागर हुई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन ने शिक्षाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों की हालिया हड़ताल को लेकर चिंता जताई है.
हालांकि संगठन ने कहा है कि इन सभी मुद्दों पर निर्णय सरकार को लेना है. संगठन के नेता इस बात को लेकर भी आश्वस्त नजर आए कि समय रहते सरकार इसका समाधान ढूंढ लेगी. राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संगठनात्मक गतिविधियों की जमीनी रिपोर्ट लेने के साथ-साथ चुनाव में प्रभावित होने वाले मुद्दों को भी जानने की कवायद की. इस दौरान ही अलग-अलग संगठनों की हड़ताल से होने वाले प्रभाव पर गंभीरता से चर्चा की गई. बीजेपी संगठन की ओर से चलाए जा रहे प्रवास कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय संगठन की जनसंपर्क पदयात्रा और विकास यात्रा में मिल रहे फीडबैक पर भी चर्चा की.
बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि-

यह पूरी तरह से संगठनात्मक बैठक है. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. 11 करोड़ सदस्य है. सिर्फ सदस्य बनाकर पार्टी बैठ जाए यह उद्देश्य नहीं रहा है. उन सदस्यों को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ना यह उद्देश्य रहा है. इसके साथ ही जहां हमारी सरकार है, वहां सरकार की योजनाएं आम व्यक्ति तक पहुंचती है या नहीं. संगठन पूरे क्षेत्र में घूमकर फीडबैक लेता है और उसकी जानकारी सरकार को देता है. कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क पोलिंग बूथ तक किया. सारा फीडबैक हमारे पास भी आय़ा और सरकार तक पहुंचा. सरकार की योजनाओं में जो कमी थी, उसे दूर किया गया. पेंशन योजना, गरीबी रेखा कार्ड जैसी दिक्कतों को दूर किया गया. सरकार और संगठन दोनों का उद्देश्य यही है कि जनसेवा किया जाए. उसमें संगठन कैसे सरकार को मार्गदर्शन दे सकता है, इसका बेहतर प्रयोग छत्तीसगढ़ में हुआ है. संगठन ने 22 हजार पोलिंग बूथों तक पदयात्रा कर बेहतर फीडबैक निकाला है. छत्तीसगढ़ का संगठन मजबूत है. यह हमारी रूटिन समीक्षा है. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम देना, क्रियान्वयन करना और कार्यक्रम को लेकर पूछताछ करना बीजेपी लगातार करती है.  यदि जमीनी स्तर पर सरकार में कोई कमी है, तो इसकी जानकारी सरकार तक पहुंचाना भी हमारा काम है.

कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर वार किया. उन्होंने दो टूक कहा कि-
सरकार बेहतर काम कर रही है. आरोप लगाना विपक्ष का काम है. उनके आरोपों का जवाब मेरे पास नहीं है. प्रदेश की जनता ने उन्हें आरोप लगाने के लिए ही छोड़ रखा है. कांग्रेस की सरकार को भी जनता ने बेहतर ढंग से देखा है. बीजेपी के काम को भी जनता देख रही है. जनता जानती है कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के नेतृत्व में प्रमाणिक सरकार काम कर रही है. बीजेपी संगठन के लिहाज से छत्तीसगढ़ हमारे लिए बेहद मजबूत है. यहां सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. इसका फायदा चुनाव में पार्टी को मिलेगा और चौथी बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी.
समीक्षा बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे पर भी अनौपचारिक चर्चा की गई. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के सभी जिलों के संक्षिप्त प्रवास पर निकल रहे हैं. इसके तहत ही वह छत्तीसगढ़ के भी संक्षिप्त प्रवास पर आएंगे.

सोशल मीडिया पर ज्यादा काम की जरूरत

कैलाश विजयवर्गीय से जब यह पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन को किस सेक्टर में ज्यादा काम करने की जरूरत है ? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि-  सोशल मीडिया पर बीजेपी संगठन को और ज्यादा काम करने की जरूरत है. अगला मिशन जो हमारा चलेगा, वह सोशल मीडिया के जरिए समाज को जोड़ने का होगा.