हेमंत शर्मा, रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के छत्तीसगढ़ के राजकीय चिन्ह पर गोबर लगाने के ट्वीट को लेकर सियासी बवाल मच गया है. प्रदेश एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके खिलाफ थाना एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे.

सिविल लाइन थाना पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट के जरिए राजकीय सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है, जिसके लिए हम एफआईआर दर्ज की मांग कर रहे हैं.

आकाश शर्मा ने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वे राजकीय चिन्ह पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि अजय चंद्राकर का मानसिक इलाज करवाएं और यदि सरकार इलाज नहीं करवा रही है तो एनएसयूआई चंदा इकट्ठा कर उनका मानसिक इलाज करवाएगी.

थाने पहुंचे एनएसयूआई पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश महासचिव नीरज पांडे, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर, जिला महासचिव संकल्प मिश्रा, शुभम पांडे व अन्य शामिल थे.