कानपुर। सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले BJP नेता धीरज चड्‌ढा को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। नसीम सोलंकी को धमकी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने देर रात थाने में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और भाजपा नेता के घर पहुंची। जहां, पर धीरज चड्‌ढा की पत्नी और उसके परिजन मिले लेकिन भाजपा नेता घर में नहीं था। पुलिस ने उसकी पत्नी को कहा कि वह थाना आकर हजार दें नहीं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विनायकपुर से आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि सपा नेताओं द्वारा शिकायत मिलने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस की एक टीम धीरज चड्‌ढा के घर भी गई लेकिन वहां से वह फरार हो गया। उसके बाद हमने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सीमा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने 8 से 10 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। तभी हमें सूचना मिली कि वह विनयाकपुर के आस-पास है। जिसके बाद हमने इलाके में दबिश दी और भाजपा नेता को विनायकपुर के एक घर से गिरफ्तार किया।

READ MORE : ‘जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ…’ चंद्रशेखर रावण का विवादित बयान, सरकार पर भी बरसे, कहा- एक दिन में कुछ नहीं होता बोलने वाली सरकार ने रेत पर पूरा शहर बना दिया

भाजपा नेता का ऑडियो वायरल

दरअसल, भाजपा नेता धीरज चढ्ढा द्वारा सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन करके धमकी दिए जाने के 2 ऑडियो सामने आए थे। जिसमें BJP नेता ने कहा था कि कोर्ट ने आपको नोटिस दिया है। इसके बावजूद आप हाजिर क्यों नहीं हो रही हो। चलिए छोड़िए आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा है कम से कम अलाव को जलवा दीजिए। जिसके जवाब में नसीम ने कहा बहुत जगह जल रहा है, आपके घर में जल रहा है क्या ? इसके बाद भाजपा नेता ने कहा तमीज से बात करिए मोहतरमा। आप जैसे दोगले लोगों ने सारे सिस्टम को भ्रष्ट कर दिया है। जनता का बुरा हाल है।

पुलिस ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार

धीरज चौधरी और नसीम सोलंकी के बीच फोन में ही कहासुनी शुरु हो गई। इसी दौरान भाजपा नेता ने कहा कि वोट के लिए तो मंदिर चली गई लेकिन अब अलाव जलवाने में क्या परेशानी हो रही है। आज के बाद हम किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे तुम और तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थी? अब अलाव जलवाओं। इसके जवाब में नसीम ने कहा कि अलाव नहीं तुम्हारी चिता न जला दें… इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके विरोध में भाजपा नेता ने देर रात धरना दिया और पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE : महाकुंभ में 3 साल के बाल संन्यासी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र, 4 माह की आयु में माता-पिता ने गुरु को कर दिया था समर्पित

तुम्हें जूतों से पीटेंगे समझी

इसके बाद फिर से धीरज चड्ढा ने विधायक नसीम सोलंकी को फोन करके कहा, तुमने कहा हम तुम्हारी चिता जलवा दोगी। जिस पर नसीम ने कहा, तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे। जिसका जवाब देते हुए धीरज ने कहा, हम तुम्हें जूतों से पीटेंगे समझ गई। तुम मेरी चिता जलवाओगी, मुझे मरवाओगी, आदमी लगवाकर मरवाने का प्रयास कर रही हो। अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना। नसीम ने कहा कि एक काम करो मेरे पास आओ हम तुम्हारा यहां इलाज करवा दें। जिस पर धीरज ने कहा, तुम सजायाफ्ता मुजरिम इरफान सोलंकी का इलाज कराओ, जो सजा काट रहा है।