दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुट आधी रात को आमने-सामने आ गए. विवाद के दौरान एक युवक की जान चली गई. संघर्ष के दौरान गोलियां चलाने की बात सामने आई है. घटना की वजह नगर पालिका की चुनावी रंजिश है. भाजपा नेता मिश्री चंद गुता पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1 बजे चौराहे पर ट्रैफिक चौकी से कुछ दूर एक डेरी पर काम करने वाला कर्मचारी 26 वर्षीय जग्गू यादव गोदाम से कार उठाने गया था. इस बीच वहां मौजूद एक होटल व्यापारी के परिवार के सदस्य से कहासुनी हो गई. बात बढ़कर झगड़े पर आ गई और होटल कारोबारी के पक्ष से कई लोग आ गए. जग्गू के पार्षद चाचा का आरोप है कि जग्गू को थार गाड़ी से कुचल कर मारा गया है.
इस दौरान हवाई फायरिंग से मकरोनिया चौराहे पर सनसनी फैल गई. पेट्रोल पंप और चौराहे से गुजर रहे लोग भी लाठियां लेकर डरा धमका रहे हमलावरों से बचकर भागे. करीब 20 मिनट तक चौराहे के पास अफरा-तफरी मची रही. इस बीच मकरोनिया पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. खून से लथपथ जग्गू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आज क्षेत्र के लोग इकट्ठा होकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मकरोनिया चौराहे पर भारी पुलिस बल मौजूद है. प्रशासन एक निजी होटल पर अतिक्रमण की कार्रवाई करने के मूड में है. सभी को जल्द पकड़ने की लोगों की मांग की जा रही है. भाजपा नेता मिश्री चंद गुता पर परिवार के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगा है.
पुलिस ने भाजपा नेता मिश्री चंद गुता के होटल पर बुलडोजर चलवा दिया है. घंटों बाद भी आरोपियों को पकड़ने और होटल गिराने की करने की मांग की जा रही थी. मकरौनिया पुलिस सहित शहर के अन्य थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. एक आरोपी गिरफ्तार और 7 फरार हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक