अजय शर्मा, भोपाल। पूर्व राज्यपाल व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी (Former Governor Kaptan Singh Solanki) ने दलबदलू नेताओं पर तंज कसा है। कप्तान सिंह सोलंकी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पाला बदलना घर बदलने जैसा हो गया है।’

EXCLUSIVE: एमपी के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को मिलेगी सेवा वृद्धि!, शिवराज सरकार ने दिल्ली भेजी फाइल

भाजपा के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने ये ट्वीट हाल ही में महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन और गोवा में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच किया है। कप्तान सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर विधायकों पर तंज कसा है। बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सत्ता से विदाई के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली है। वहीं गोवा में कांग्रेस अपने विधायकों की बगावत झेल रही है।

इससे पहले कप्तान सिंह सोलंकी ने 21 जून को ट्वीट कर शिवसेना पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि सत्ता लोलुप शिवसेना और असली शिव सेना में जंग जारी है, लगता है कांग्रेस के साथ गठबंधन करके शिवसेना का भविष्य भी कांग्रेस जैसा ही हो जाएगा।

मेरा बस चले, तो मुर्गा बना दूं..: घटिया सड़क निर्माण देख CMO और इंजीनियर को MLA कुणाल चौधरी ने लगाई फटकार, कलेक्टर को फोन लगाकर धरना देने की दी चेतावनी

डाक विभाग ने मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को दिया सम्मान: रणजी ट्रॉफी जीतने पर जारी किया विशेष आवरण, MPCA के सचिव ने जताया आभार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus