नेहा केसरवानी, रायपुर। मंत्री कवासी लखमा के आदिवासियों के हिन्दू से अलग होने वाले बयान पर बीजेपी महामंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम यह ज्ञान कवासी लखमा को किसने दिया. सोनिया गांधी के कहने पर उनको (आदिवासी) आराध्य देव से अलग करना चाहते हैं. हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं. इसे भी पढ़ें : BREAKING: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज…

पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता केदार कश्यप ने कहा कि कवासी लखमा हमको बताना चाहते हैं कि हम हिंदू नहीं हैं. वे अपने मुंह से बोलकर दिखाए कि आदिवासी हिंदू नहीं है, आदिवासी ईसाई नहीं हैं. हम लोग आराध्य देव सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं. बस्तर के किसी भी क्षेत्र में चले जाइए हजार वर्ष पुरानी गणेश जी की प्रतिमा है. बस्तर में मां दंतेश्वरी की पूजा 800 साल पहले से चली आ रही है. दशहरा में मां दंतेश्वरी की आराधना की जाती है.

कवासी लखमा ने कहा था कि इस देश के मूलनिवासी हम आदिवासी हैं. हम हिंदू से अलग है. हिंदू और बौद्ध कहीं-कहीं से आए हैं. आदिवासी और हिंदू के रीति रिवाज अलग-अलग हैं. जनगणना में हम आदिवासी धर्मकोड की मांग करेंगे.

वहीं केसी वेणुगोपाल के रायपुर आगमन पर केदार कश्यप ने कहा कि पूरे एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील किया गया. कांग्रेस अराजकता फैला रही है. जो स्थिति निर्मित हुई है, उसे देखने वेणुगोपाल आये हैं. वहीं वेणुगोपाल के भारत जोड़ो यात्रा के बयान पर भाजपा नेताने कहा कि यात्रा करने से राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ी है, दिमाग नहीं बढ़ा है. बहुत कुछ सीखना बाकी है, यात्रा करें… बांग्लादेश तक यात्रा करें. उनके दादा-परदादा ने देश से अलग करवाया, पाकिस्तान को अलग करवाया, उस पर भी यात्रा करें.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, जायजा लेने पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता…

कश्मीर में मोदी ने बनाया अच्छा वातावरण

पूर्व मंत्री ने कहा कि कश्मीर में खुलेआम बर्फबारी में मुख्यमंत्री खेल रहे थे, उछल-कूद रहे थे. देख कर अच्छा लगा. मोदी जी ने इतना अच्छा वातावरण पैदा कर दिया कि हमारे यहां के मुख्यमंत्री, स्वयं राहुल गांधी बर्फ में खेल रहे हैं, अठखेलियां कर रहे हैं. कश्मीरी पंडित को लेकर कि राहुल गांधी दिखावे के लिए स्टेटमेंट जारी करते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है, तो भाजपा के कारण से बना है, नरेंद्र मोदी के कारण बना है. जो भी योजना बनी है कश्मीरी पंडितों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा.

कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों का छला

धरना स्थल को नया रायपुर में शिफ्ट करने पर केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे हो गए हैं. पूरे प्रदेश में सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, कर्मचारी वर्ग सभी वर्ग को सरकार ने छला है. अब सब धरना-प्रदर्शन, हड़ताल के मोड पर है, तो इस सरकार ने उनको अलग हटाने की दृष्टि से, कमजोर करने की दृष्टि से यह नियम बनाया है, ताकि सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन न कर सके.

इसे भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में CG पुलिस की रेड : महादेव एप के 9 ऑपरेटर गिरफ्तार, 3 लैपटॉप, 15 मोबाइल, कई बैंक पासबुक और एटीएम जब्त

लखमा का बयान अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा

बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने कवासी लखमा के बयान को सोची-समझी साजिश का हिस्सा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक मंत्री का बयान और बिहार के एक शिक्षा मंत्री का बयान, साथ ही राम-रामायण के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है. आदिवासियों को अलग करने की बात है, तो शक्ति पीठ दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी कौन है, क्या कवासी लखमा बताएंगे. जो गुमरगुंडा आश्रम है, और सदा प्रेमानंद सरस्वती जी अदिवासी है, किंतु जिस प्रकार से मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया यह सोची-समझी साजिश का हिस्सा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक