रायपुर. लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेश में जाकर पार्टी के साथ प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मध्यप्रदेश के झाबुआ लोकसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

सांसद रामविचार नेताम ने झाबुआ लोकसभा के पेटलावाद विधानसभा, थांदला विधानसभा और झाबुआ विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए नेताम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से आदिवासी विरोधी रही है, और सदैव हमारे साथ भेदभाव किया. अपने फायदे के लिए हमें कभी विकास की मुख्य धारा से जुड़ने नहीं दिया. केवल भाजपा के शासनकाल में ही हमारा समाज आगे बढ़ा है. हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए मोदी सरकार ने अनेक कार्य किए हैं. मोदी सरकार ने इन 5 सालों में शुरू की गई हर योजना में हमारे समाज को सदैव एक अलग स्थान दिया है, और यही कारण है कि देश मे मोदी जी की फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी, और इसमें हमारा समाज पूरी तरह मोदी जी के साथ है.