शिखिल ब्यौहार भोपाल। मध्यप्रदेश के बीजेपी के नेता साइबर क्राइम (sextortion gang) गैंग के निशाने पर है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सेक्सटॉर्शन गैंग ने अपना निशाना बनाने की कोशिश की थी। वे गैंग के शिकार होने से बच गए। उनकी शिकायत पर गैंग के सदस्य साइबर पुलिस (Cyber police) के हत्थे चढ़ गए। अब इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को कॉल आया। सामने वाले ने अश्लील वीडियो के साथ बातचीत करने की कोशिश की। सलूजा ने साइबर क्राइम सेल (Cyber crime cell) में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: Sextortion: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सेक्सटॉर्शन कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश, राजस्थान से 2 आरोपी गिरफ्तार

मामले में सलूजा ने कहा कि डर्टी पॉलिटिक्स के चलते बीजेपी नेताओं के साथ घटनाएं बढ़ रही है। सोची समझी साजिश के तहत बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। बीजेपी के नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसमें राजनीतिक साजिश से बी इंकार नहीं किया जा सकता है।

क्या है सेक्सटॉर्शन

सेक्सटॉर्शन असल में दो शब्दों से मिलकर बना है। ‘सेक्स’ और ‘एक्सटॉर्शन’। ये एक तरह का साइबर अपराध है, जिसका शिकार कोई भी बन सकता है। सेक्सटॉर्शन एक तरह का ब्लैकमेल है, जिसमें साइबर अपराधी इंटरनेट के जरिए लोगों को कॉल कर अश्लील बातें करते हैं और उन्हें अपने झांसे में फंसा लेते हैं।

Cyber Crime: सेक्सटॉर्शन गैंग को ट्रेनिंग देने वाले दो युवक शिवपुरी से गिरफ्तार, आरोपी गूगल ऐप हैंडलिंग एक्सपर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus