सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में लगातार बिजली संकट पर सियासत जारी है. प्रदेश में बिजली संकट से इंकार करने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इन दिनों टीकमगढ़ जिले में डेरा डाले हुए हैं. यहां ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के ऑफिस के मैदान में एक चौपाल लगाया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री के सामने लोगों ने बिजली की समस्या होने की बात रखी. जिसमें ज्यादातर बीजेपी के ही पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिजली का रोना रोया.
इसे भी पढ़ें ः JEE Main Exam: जेईई परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर इंदौर में CBI का छापा, एफिनिटी दफ्तर लगा मिला ताला
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जिले में जन चौपाल लगाकर लोगों की बिजली संबंधी समस्याएं सुन रहे थे. जहां भारी भरकंप बिजली बिलो का आना, बिजली की समय से आपूर्ति न होना, बिजली कटौती सहित तमाम समस्याएं लोगों ने मंत्रीजी के सामने रखीं, लेकिन इस चौपाल में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ज्यादा परेशान नजर आए. जिन्होंने ऊर्जा मंत्री से बिजली की समस्या को लेकर गुहार लगाई. इसमें महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी मंत्री की चौपाल में बिजली की समस्या लेकर पहुंची.
इसे भी पढ़ें ः 27% OBC आरक्षण मामला: वकीलों के समूह ने हाईकोर्ट में किया कैविएट दाखिल, विरोध में नहीं होगी एकतरफा सुनवाई
बता दें कि मीडिया से चर्चा के दौरान दिल्ली में मेट्रो के लिए बिजली सप्लाई होने और किसानों को न मिलने के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली संयत्र ठप्प हो गए हैं, पानी न बरसने के चलते सभी डैम खाली पड़ें है. जिससे प्रदेश में बिजली संकट गहराया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि खपत ज्यादा होने और उत्पादन कम होने के कारण यह हालत बने हैं. वहीं कोयले से बिजली की व्यवस्थाओं को क्यों नहीं बनाए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि कोयला की खदानों में पानी भर गया था, जिसके चलते कोयले की खरीदी नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें ः एमपी पुलिस की ठेकेदारों से यारी! गुर्गों ने पीठ पर बैठाकर साहब को नदी कराई पार, तस्वीर हुई वायरल
गौरतलब है कि बीते दिन ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा था कि मध्य प्रदेश का कोई विधायक बता दे, किसके यहां 18 से 20 घंटे की बिजली की कटौती हो रही है, मैं खुद मौके पर जाकर देखूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार का बिजली का कोई संकट नहीं है और न ही बिजली की कटौती हो रही है. मंत्री ने कहा था कि कोई भी विधायक बिजली कटौती के सबूत दे तो तत्काल कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें ः भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक