मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मिल गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया। यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी। वहीं जब कल वंदे भारत ट्रेन मुरैना स्टेशन पहुंची तो यहां जोरदार स्वागत किया गया। भारी संख्या में लोग इस ट्रेन को देखने स्टेशन पहुंचे थे। वहीं इस दौरान बीजेपी नेताओं और लोगों की लापरवाही सामने आई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

‘हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं’: PM मोदी के बयान पर कमलनाथ बोले- जनता कलाकारी राजनीति में फंसने वाली नहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कहा- बीजेपी डरी हुई है

दरअसल मुरैना स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत करने बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और आम लोग पहुंचे थे। जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो जोरदार स्वागत भी किया गया। लेकिन ट्रेन के गुजरते ही बीजेपी के नेता और आम लोग लापरवाह बन गए। वे प्लेटफार्म से कूदकर की पटरी क्रॉस करते नजर आए। इसमें ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया भी शामिल दिखाई दिए। अगर इस दौरान कोई ट्रेन अचानक आ जाती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। अब नेताओं और लोगों का पटरी क्रॉस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

महुआ बीनने गए युवक पर बाघ ने किया हमलाः टाइगर के मुंह पर पत्थर ठूंसकर कर बचाई जान, अस्पताल में चल रहा इलाज

आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली ट्रेन है।यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। लगभग 708 किलोमीटर की दूरी ट्रेन सिर्फ 7.30 घंटे में पूरी करेगी। यह समय दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन में लगने वाले वक्त से कम है। हफ्ते में वंदे भारत छह दिन चलेगी और शनिवार को इसका संचालन नहीं किया जाएगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus