रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग संवैधानिक दर्जा देने वाली विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित होना पिछड़े समाज के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम है. यह विधेयक लंबे समय से लंबित था जिसे अब कानूनी रूप संसद के दोनों सदनों से मिल चुका है। उन्होंने विधेयक को सर्व सम्मति से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन होने के बाद पिछड़ा वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जुडऩे का ज्यादा अवसर मिलेगा साथ ही सामाजिक व शैक्षणिक जीवन स्तर पर बदलाव आने से समाज विकास के पथ पर मजबूती से अग्रसर होगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि इस मसले पर केवल कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेंक रही थी। समाज के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस नेतृत्व जिम्मेदार है.

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्र्रदेश अध्यक्ष कोमल जंघेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद सामाजिक दृष्टि से हम और मजबूत होंगे। इस बिल के पारित होने से समाज का पिछड़ा वर्ग अब समाज के विकास की गति के साथ कदम ताल करता नजर आएगा।