सुप्रिया पांडेय, रायपुर। केंद्रीय मंत्री को काला झंडा दिखाने का विवाद अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. काले झंडा से शुरू हुआ सियासी संग्राम गाली-गलौज होते हुए अब थाने की दहलीज पर अटका हुआ है. भाजपा नेता रातभर से ही विधानसभा थाने के अंदर मौजूद हैं. जहां उनकी मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो. इन्ही मांग को लेकर भाजपा नेता आज राजभवन की ओर कूच करेंगे.

भाजपा नेताओं का कहना है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं होती तो भाजपा के द्वारा 7 फरवरी को रायपुर बंद का आह्वान किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर भी धरना दिया जाएगा. आपको बता दें कि भाजपा नेता रात भर से विधानसभा थाने के अंदर ही मौजूद है.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुसार राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है. केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम घोषित था, जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर विरोध कर रहे थे. उसके बाद भी शासन उनका पक्ष ले रहा.

कार्ययोजना बनाकर कार्यकर्ताओ को पीटने की योजना बनाई जा रही है, अचानक 4 अधिकारी आए. थाने के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओ से उन्होंने मारपीट की. हमारी मांग है कि जिन लोगों ने दूसरे थाने में आकर इस थाने में कृत्य किया, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि घटना के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता अनवरत धरना प्रदर्शन करेंगे. आज 3:00 बजे एकात्म परिसर से राजभवन तक भाजपा का पैदल मार्च होगा. उसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो रायपुर बंद का आह्वान किया जाएगा. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा.