राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दीपावली पर पटाखे फोड़ने से हर साल राजधानी भोपाल में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। पटाखों पर बैन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) में याचिका भी लगाई गई थी। हालांकि रात 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी गई है। वहीं दीपावली पर पटाखें फोड़ने को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा (Politics heats up in Madhya Pradesh over bursting of crackers on Diwali) गई है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने दीवाली पर जमकर पटाखे फोड़ने की अपील लोगों से की है। बीजेपी विधायक ने इसके लिए बकायदा होर्डिंग भी लगाई है, जिसमें पटाखें फोड़ने की अपील लोगों से कर रहे हैं।

दरअसल बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दीपावली, छठ पूजा और देवउठनी की जनता को बधाई देते हुए अपने बंगले के पास एरक होर्डिंग लगवाई है। होर्डिंग तो बिलकुल आम होडिंग की तरह ही दिखती है। लेकिन होडिंग में थोड़ा नीचे नजर करने पर पटाखे फोड़ने की अपील लिखी हुई है।

होर्डिंग में लिखा है कि-  दीपावली, छठ पूजा (Chhath Puja) और देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) की मंगलमय बधाई एवं शुभकामनाएं। दीप से दीप जलाएं, उत्साह और उमंग के साथ दीवाली मनाएं। और हां….. पटाखें जरूर फोड़े। विधायक रामेश्वर शर्मा की ये होडिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग वहां से गुजरते समय होडिंग को जरूर देखते हैं।