वेंकटेश द्विवेदी. सतना। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के लिए जब तक मुसीबतें खड़ी करने वाले मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी सराकर को चेतावनी दी है. विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि किसान परेशान है, अगर बिजली नहीं मिली तो विंध्य में बिजली बिल बंद कराने का काम करेंगे.

दरअसल मैहर से बीजेपी विधायक शुक्रवार को सतना के सर्किट हाउस पहुंचे थे. जहां उन्होंने शिवराज सरकार से कहा कि जिले में बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के रेट बढ़ा दिए, लेकिन लोगों को बिजली मिल नहीं पा रही है. किसान अपने परेशान है, किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. यदि बिजली नहीं मिलेगी तो पूरे विंध्य प्रदेश में बिजली का बिल दिलाना बंद करवा देंगे. इसके लिए जो लड़ाई लड़नी होगी उसके लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें ः व्यापारियों से वसूली करने वाले 9 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रासुका के तहत की कार्रवाई

बीजेपी विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बुलेंदखंड और पूर्वांचल बनाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि विंध्य को भी अलग प्रदेश बनाया जाना चाहिए, क्यों विंध्य में बिजली, सड़क, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. विधायक ने कहा कि हमें हमारा विंध्य लौटा दो. इसके आगे जो करना पड़ेगा वो करेंगे.

इसे भी पढ़ें ः काटजू अस्पताल को निजी संस्था को सौंपने पर उठ रहे सवाल, सीएम शिवराज ने दी ये सफाई

नारायण त्रिपाठी यही नहीं रुके उन्होंने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए के पार है. एक-एक आदमी पेट्रोल के पीछे परेशान है. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने पर महंगाई बढ़ेगी, इस पर हमारी सरकार को चिंता करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः इस स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द, लोक शिक्षण संचालनालय ने भेजा नोटिस, यह है मामला