राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पालकों के आंदोलन का असर दिखने लगा है। तय गाइडलाइन से ज्यादा फीस लेने के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने जवाहरलाल नेहरू स्कूल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्कूल से 6 जुलाई तक लिखित में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है।

कोरोना काल के दौरान स्कूलों को गाइडलाइन के मुताबिक फीस लेने का आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत ट्यूशन फीस के अतिरिक्त स्कूल संचालक पालकों से अन्य कोई भी फीस नहीं ले सकते थे। इस दौरान फीस वृद्धि नहीं किये जाने का भी आदेश जारी किया गया था। पालकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि स्कूल ने गाइडलाइन का पालन न करते हुए फीस में 63 फीसदी की वृद्धि कर दी है। शिकायत के बाद मंत्री ने स्कूल के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ें ः MP में उपचुनाव की तैयारियां शुरु, बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस खंडवा में करेगी बड़ा प्रदर्शन