हेमंत शर्मा, इंदौर। गुजरात और असम की नदी और जल स्रोतों में कोरोना वायरस मिलने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नर्मदा सहित प्रदेश के प्रमुख जल स्रोतों की जांच कराने की मांग की है.

विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा कि गुजरात और असम की नदियों के जल में मिले वायरस को देखते हुए मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया आईआईटी और अन्य शोध संस्थानों से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से नर्मदा नदी और पानी के अन्य सभी प्रमुख स्रोतों की जांच करवाने का कष्ट करें.

इसे भी पढ़ें ः यहां एंबुलेंस में हो रही थी शराब की तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार

विधायक ने आगे लिखा कि हमारे जल स्रोत संक्रमण से बच सके इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर जागरण अभियान की रूपरेखा बनाई जाए और भगवान न करें यदि यहां भी इस तरह की कोई घटना सामने आए तो आपके नेतृत्व में शासन-प्रशासन प्रोएक्टिव भूमिका निभाकर तत्काल उससे निपटने का एक्शन प्लान बना सकें.

इसे भी पढ़ें ः दंपत्ति ने कई गावं के लोगों के साथ की ठगी, 60 करोड़ रुपए की लगाई चपत

आपको बता दें कि गुजरात के आईआईटी गांधीनगर और देश के 8 शोधसंस्थानों ने गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती नदी और दो अन्य तालाबों से  29 दिसंबर 2020 से हर सप्ताह पानी के सैंपल लेकर जांच की थी. इस दौरान साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 सैंपल लिए गए थे. गुजरात के अहमदाबाद की लाइफलाइन कहे जाने वाली साबरमती नदी में कोरोना वायरस मिला है. यहां से लिए सभी सैंपल संक्रमित मिले हैं. साबरमती के साथ ही अहमदाबाद के अन्य जल स्रोत कांकरिया, चंदोला झील से लिए गए सैंपल भी संक्रमित मिले हैं. इतना ही नहीं असम के गुवाहाटी क्षेत्र में भी नदियों की जांच की तो वहां भारू नदी से लिया एक सैंपल कोरोना संक्रमित मिला है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें