रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) सप्लाई का मामला उठा. बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने मामला उठाया। सौरभ सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अप्रैल महीने में रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) की सप्लाई नहीं हुई है. इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि महिला स्व सहायता समूह की हाईकोर्ट में लगी याचिका की वजह से सप्लाई नहीं हो सकी. बीजेपी ने सदन की कमेटी से जांच कराए जाने की मांग की.

सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) की सप्लाई में अब माफिया घुस गए हैं. सदन में इस मामले पर शोर शराबा जमकर हुआ. वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अगर जांच की आवश्यकता होगी, तो आगे निर्णय लिया जाएगा.

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने पूछा कि हाईकोर्ट ने ये भी आदेश दिया था कि जिन जिन समूहों का अनुबंध ख़त्म नहीं हुआ है, उनकी सप्लाई जारी रहेगी. अनिला भेड़िया ने कहा कि ऐसे समूहों से बीज निगम ने सप्लाई जारी रखा है. इन समूहों से रेडी टू ईंट फ़ूड की सप्लाई की जा रही है.

सौरभ सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) के ट्रांसपोर्टेशन का ज़िम्मा महिला स्व सहायता समूह को देने का आदेश दिया है. ट्रांसपोर्टेशन 13 रुपए की दर से किया जाना है, लेकिन बीज निगम 3 रुपए की दर तय कर रहा है. समूहों को तकलीफ़ देने की बात है. सरकार ने अपने एक जवाब में ये बताया है कि ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक दूसरी कंपनी से अनुबंध किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ एग्रो फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड इसका अनुबंध कर रहा है. दो बातें एक साथ कैसे हो सकती है.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि रेडी टू ईंट फ़ूड की सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था क्या की गई है? सदन में मंत्री ने इससे जुड़े एक सवाल पर दिये गए जवाब पर कहा है कि उनका जवाब ग़लत था. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि मई जून महीने की सप्लाई की गई है. सिर्फ़ अप्रैल महीने की सप्लाई नहीं की गई है.

अजय चंद्राकर ने कहा कि अप्रैल में यदि बच्चों के फ़ूड की सप्लाई नहीं हुई है ये गंभीर बात है. इस मामले की संसदीय समिति से जांच कराई जानी चाहिए. बीज विकास निगम को पैसा कमाने का धंधा नहीं बनाना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब तक रेडी टू ईंट फ़ूड सप्लाई का ज़िम्मा महिला स्व सहायता समूह के पास था सप्लाई में कहीं गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन जब से एक करोड़पति को इसका ठेका दिया गया. बीज निगम के साथ एक जोईंट कंपनी बनाई गई सप्लाई ठप्प हो गया. इस मामले की जाँच कराई जानी चाहिए.

स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने संसदीय कार्य मंत्री को जवाब देने के निर्देश दिए. संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अप्रैल महीने में कोर्ट में लगी याचिका की वजह से सप्लाई नहीं हुई. अप्रैल में गर्म भोजन वितरित किया गया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंत्री अनिला भेड़िया ने सदन में गलत जवाब दिया है.

स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा- ग़लत उत्तर है तो हमें जानकारी दीजिए. जांच कराएंगे. सौरभ सिंह ने पूछा कि पैकेट में एक्सपायरी डेट नहीं लिखी गई है. मंत्री ने कहा कि उत्पादन तिथि लिखी होती है.

डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने पूछे सवाल

कृषि विभाग में पदस्थ अधिकारियों के विरुद्ध ईओडब्ल्यू, एसीबी, विभागीय जांच और अन्य जांच का मामला सदन में उठा. बीजेपी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने मामला उठाया. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि ईओडब्ल्यू के 4 प्रकरण, विभागीय जांच के 12 और लोक आयोग के 10 प्रकरणों की जांच चल रही है.

बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि जांच की अधिकतम सीमा एक वर्ष है. कितने मामलों की जांच इससे ज़्यादा वक़्त से लम्बित है. चौबे ने कहा कि विभाग ने 25 अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए दो-दो वेतनवृद्धि रोकी गई है.

Anuppur Crime News: हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus