संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में एसडीएम विधायक की भी नहीं सुन रहे है। दरअसल, माननीय ने जन समस्या को लेकर 30 से 40 बार निवेदन किया है। इसके बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे लेकर नेताजी एसडीएम के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पिछले 20 साल से मध्य प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के विधायक पानी की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर लंबे समय से समाधान न होने के कारण उन्होंने एसडीएम के पैर छू लिए। पूरे देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल से जल पहुंचने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 तक था।

‘C से कर्ज ?’ राहुल गांधी के आलू से सोना उगलने वाला जैसा: PCC चीफ के ट्रिपल ‘C’ वाले बयान पर BJP का पलटवार

केंद्र सरकार ने जरूरत से ज्यादा बजट भी विभाग को भेजा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी गरीबों तक नहीं पहुंच सका है। इसे लेकर सिरोंज विधायक उमाकांत भार्गव एसडीएम के सामने विनती करते नजर आए। जल संकट को लेकर उमाकांत ने सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी के सामने हाथ जोड़कर निवेदन किया। उनका कहना है कि 30 से 40 बार प्रशासन से निवेदन कर चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

आंधी-तूफान से ढकी राजधानी: बीजेपी मुख्यालय का गेट गिरा, स्वच्छता की खुली पोल, कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H