भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। धूल से घिरी तेज हवाओं ने राजधानी को अपनी आगोश में ले लिया है। आंधी तूफान के चलते बीजेपी मुख्यालय का अस्थाई गेट गिर गया है। शहर का यातायात भी थम गया है। वहीं प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, दमोह, शहडोल, सीधी, विदिशा, शुजालपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है।

छोटे तालाब के सामने नए PHQ ऑफिस के पास पेड़ गिर गया है। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया है। दोनों तरफ से रास्ता बंद हो गया है।

दमोह के कई गांवों में ओलावृष्टि

दमोह में बारिश के साथ कई गांव में ओले गिर रहे हैं। मंगलवार सुबह दमोह के पटेरा ब्लॉक के कुम्हारी, शीशपुर पटी, जबेरा, रियाना, मुरारी, जुझार और आसपास के कई गांव में सुबह ओले गिरना शुरू हुए और उसके बाद बारिश शुरू हो गई। ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलों को लेकर किसान अब नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं।

MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, ओले के साथ प्रदेश के कई जिलों में बारिश, अगले दो दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

शहडोल में बारिश का दौर जारी

शहडोल में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बेमौसम हुई बरसात से फिजा में ठंडक घुल गई है। बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं, चना और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

सीधी में स्वच्छता की खुली पोल

सीधी में मौसम के बदले मिजाज से नगरपालिका की स्वच्छता की पोल खुल गई। नगरपालिका परिषद से चंद कदम की दूरी पर बने सम्राट चौक कॉपलेक्स की नालिया कचरे से पट गई। हल्की सी बरसात से कचड़ा नाली के ऊपर आ गया। जिससे आम आदमी और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विदिशा में तापमान में आई गिरावट

विदिशा में मंगलवार को मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद तेज बारिश का दौर देखा गया। जिससे पूरा शहर तर बतर हो गया। बारिश की वजह से तापमान में अचानक गिरावट भी देखी जा रही है। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। दरअसल, इन दिनों खेती के लिए पानी की सख्त जरूरत है, इस पानी से किसानों के बिजली डीजल की काफी बचत हुई है।

शुजालपुर में ओलावृष्टि

शुजालपुर में आज दोपहर 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल के गुबार उठने के बाद बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। जिले के आसपास ग्रामीण अंचल ग्राम मगरोला, लाहरखेड़ा सहित अन्य गांव में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वर्तमान समय में गेहूं की फसल अधिकांश खेतों में खड़ी हुई है और कटाई का काम जारी है। अचानक मौसम में हुए बदलाव व बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है।

डॉक्टर बने भगवानः जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने सिर में घुसी सरिया निकाल बचाई जान, आंखों की रोशनी भी लौटी

इस बार गेहूं का उत्पादन बीते वर्षों से बेहतर है, लेकिन बारिश के कारण गेहूं की क्वालिटी पर प्रभाव पड़ेगा। ओलावृष्टि से ग्राम मगरोला, लाहरखेड़ा की सड़कों व खेतों में बर्फ की पतली चादर जैसी बिछ गई। गेहूं की खड़ी फसल की बालियां ओलों की मार से कई जगह झड़ गई और उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा। शुजालपुर शहर में भी करीब 20 मिनट तक हुई लगातार बारिश से शहरी इलाके की गलियों में कीचड़ जैसी स्थिति बन गई। बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा सा है। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिसके बाद एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ने के भी आसार हैं।

सीहोर में किसानों के लिए बरस रही आफत

सीहोर के कई क्षेत्रों में हवा आंधी के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं श्यामपुर में बड़े-बड़े ओले के रूप में आसमान से किसानों के लिए आफत बरस रही है। बेमौसम बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है। कई जगह किसानों की गेहूं की फसल तेज हवा के कारण खराब हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H