कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ट्रिपल C पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। ग्वालियर में पीसीसी चीफ के दिये बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। लोकसभा चुनाव में क्राइम करप्शन और कांग्रेस मुक्त प्रदेश बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार इन तीनों ‘C’ यानि CRIME, CORRUPTION और CONGRESS से लड़ रही है।

पीसीसी चीफ ने दिया था ये बयान

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में कहा था कि ये पर्ची की सरकार है, पर्ची के मुख्यमंत्री निकले थे। ये तीन C पर करप्शन, क्राइम और कर्ज पर फोकस कर रहे है। प्रदेश में सबसे ज्यादा करप्शन और क्राइम है। जब से मुख्यमंत्री आए है 15 हजार करोड़ कर्ज ले चुके हैं।

सरकारी शादी में VIP भोजन की चर्चा: मेहमानों को सादा, कर्मचारियों को परोसा शाही खाना, अव्यवस्था ऐसी कि जमीन पर बैठे बाराती

बीजेपी बोली – राहुल गांधी के सोना उगलने वाला जैसा ‘C से कर्ज ?’

जीतू पटवारी के CCC के पलटवार में बीजेपी ने भी CCC में जवाब दिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा- जयचंद से भरी हुई कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ‘ज्ञानचंद’ बने हुए थे…और ज्ञान भी कौन सा दे रहे थे? एकदम राहुल गांधी के सोना उगलने वाला जैसा ‘C से कर्ज’ ??

उन्होंने कहा कि अब ’10 जनपथ यूनिवर्सिटी’ में पढ़कर आए, जीतू पटवारी को कौन समझाए कि ‘कर्ज’ ना तो अंग्रेजी में ‘C’ से शुरू होता है और ना ही इंग्लिश भाषा में कर्ज ‘C’ से लिखा जाता है, लेकिन जीतू पटवारी जी, आपने एक बात तो सही कही.. और वह बताने से पहले आपके तीनों ‘C’ को मैं पूरा करता हूं…

मोहन कैबिनेट के फैसलेः करोडों के राजगढ़ मोहखेड़ा सिंचाई परियोजना को मिली मंजूरी, कलेक्टरों को निर्देश- ओला प्रभावित क्षेत्रों के दौरे कर सौंपे सर्वे रिपोर्ट

पहला ‘C’ यानी CRIME
दूसरा ‘C’ यानी CORRUPTION और
तीसरा ‘C’ यानी CONGRESS!

MP को तीनों C से मुक्त बनाना है- BJP

आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार इन तीनों ‘C’ यानि CRIME, CORRUPTION और CONGRESS से लड़ रही है, आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश की सुशिक्षित, ईमानदार, कर्मठ जनता ने ठाना है, एमपी को CRIME, CORRUPTION और CONGRESS मुक्त बनाना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H