रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी विधायकों पर सांसदों से फोन कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी विधायकों से कहा कि संसद को मुट्ठी भर लोग मंडी बनाये हुए है. एक दिन भी संसद में काम करने नहीं दिया गया. यह लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है. यह बात जनता तक पहुंचाएं. इसलिए हम कल 12 अप्रैल को एक दिन का अनशन करेंगे. मैं भी अनशन करूँगा. आप लोग भी अनशन करें. बड़ी संख्या में अनशन करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे जनता के बीच जाये और ‎लोकतंत्र का गला घोटने के बारे में बताएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कांफ्रेंस के जरिए 30 अप्रैल तक के कार्ययोजना विधायकों से साझा की है. फोन पर बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ से केवल मंत्री महेश गागड़ा से ही मोदी ने बात की और बीजापुर जिले के विकास योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा बीजापुर दौरे का जिक्र किया. मोदी ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ के जनप्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र का ना भूले. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए समानता का भाव जगाने की अपील भी की.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बातचीत की शुरूआत में कहा कि देश बेड़ियों में जकड़ा हुआ था. उन्होंने ज्योतिबा फूले, सावित्री फुले और भीमराव अंबेडकर द्वारा देश में जागरूकता लाए जाने की दिशा में की गई पहल का जिक्र करते हुए उनके योगदान को याद किया. मोदी ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. देश को समृद्ध करना है, तो गांव को समृद्ध करना होगा. गरीबों का उत्थान करना होगा. हमारा देश गांवों में बसता है. गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है. न्यू इंडिया का मकदस ही गांव को समृद्ध बनाना है.

जनप्रतिनिधियों से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आय़ुष्मान भारत योजना, मोदी केयर, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, किसानों की आय दोगुना किए जाने की पहल जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है.

दलितों की नाराजगी दूर करने मोदी मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के बीच संगठन की स्वीकार्यता को लेकर भी बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को दलितों से जुड़ने को कहा है. उन्होंने विधायकों और सांसदों से कहा कि 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर के जन्मतिथि के दिन देश में ग्राम स्वराज अभियान चलाया जाएगा. इसमें एनडीए के सभी घटक दल हमारा साथ दे रहे हैं. मोदी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि एक हजार की आबादी वाले दलितों के गांव में जाकर जनप्रतिनिधि रात में रूके. उनका दुख दर्द देखें, उसे समझे. मोदी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत ही वे 24 अप्रैल को जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. मोदी ने कहा कि दलितों के बीच जाकर उन्हें केंद्र सरकार की जनहित की योजनाओं की जानकारी दें. उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश करें. योजनाओं का फीडबैक लें.

महेश गागड़ा से पूछा- स्कूलों में टीचर आते हैं या नहीं?

मंत्री महेश गागड़ा से पीएम मोदी ने सबसे पहले बात की. मोदी ने 14 अप्रैल के अपने बीजापुर दौरे का जिक्र भी किया. मोदी ने गागड़ा से विकास के पैरामीटर को लेकर सवाल पूछा? मोदी ने पूछा कि बच्चे पढ़ते हैं या नहीं? स्कूलों में टीचर आते हैं क्या नहीं? सेक्स रेशियो क्या है? इस दौरान मोदी ने कहा कि कहा हमारा काम सिर्फ रोड पुलिया तक सीमित नहीं रहना चाहिए.

एक नजर में मोदी की महत्वपूर्ण बातें-

  • 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती का जिक्र किया. कहा- वह महान समाज सुधारक थीं. उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.
  • 14 अप्रैल को भीमराम अंबेडकर की जयंती का जिक्र किया और कहा कि दलितों के बीच जाकर उनका दुख-दर्द सुनें. उनकी नाराजगी दूर करें.
  • 12 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस के दिन ग्राम स्वराज अभियान का आगाज किए जाने की बात कही. कहा-सभी सांसद और विधायक गांवों में जाएं. रात रूकें और योजनाओं का फीडबैक लें.
  • 28 अप्रैल से ग्राम शक्ति योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के विकास पर ध्यान केंद्रीत करें
  • आयुष्मान भारत योजना की जानकारी जनता को दें.