रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रमन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद यादव का देर रात निधन हो गया है.उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह करीब 1:00 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली.इस सूचना से उनके गृह नगर दुर्ग भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.

डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि ”मुझे गहरा दुःख पहुंचा है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. मेरी संवेदनाएँ स्व.श्री यादव जी के परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें.

बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री, कृषि सिंचाई

भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री हेमचंद यादव के निधन पर प्रदेश के कृषि सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ट नेता हेमचंद यादव के निधन से राज्य और पार्टी को गहरा नुकसान हुआ है. मैंने एक अच्छा मित्र खो दिया, उनका इस तरह असमय चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करें.

अजित जोगी,अध्यक्ष,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री हेमचंद यादव के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अजित जोगी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस

वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

टीएस सिंहदेव,नेताप्रतिपक्ष

नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

अरुण वोरा,विधायक,दुर्ग शहर

दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की. वोरा ने कहा कि स्व. हेमचंद यादव सरल, सहज हृदय के मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने दुर्ग का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया. उनका असामयिक निधन भाजपा ही नहीं अपितु प्रदेश की राजनैतिक क्षितिज को गहरा आधात पहुँचाने वाला दुखद समाचार है. दुःख की इस घड़ी में मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से कामना करता हूँ, कि वो शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देवें.