नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. वह यहां महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में पेश हुए. इस दौरान भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि होइए वह जो राम रचि राखा.

बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के रूज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. बृज शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जांच की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर फैसला 26 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

बृजभूषण ने कहा कि जिस समय आरोप लगाया गया. उस समय दिल्ली में नहीं थे. वहीं, उन्होंने पार्टी के द्वारा टिकट ना दिए जाने के सवाल पर भी जवाब दिया. उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया कि बीजेपी का टिकट क्या उन्हें मिलेगा? इसमें देरी क्यों हो रही है?

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : पहले चरण के लिए UP की इन 8 सीटों पर कल होगा मतदान, मैदान पर ये दिग्गज नेता

इस पर बृजभूषण सिंह ने रामचरितमानस की एक चौपाई को दोहरा दिया. उन्होंने कहा कि होइए वह जो राम रचि राखा. दो दिन पहले ही बीजेपी ने देवरिया ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया था. लेकिन कैसरगंज सीट को लेकर अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं.

बता दें कि विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट देश और कुछ अन्य पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. अभी यह मामला कोर्ट में चल रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक