दिल्ली.बीजेपी से राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में 2 महिलाओं को जबरदस्त ठोकर मार दी है जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है.हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

दूसरी ओर, आरोप लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में सवार सांसद नरसिम्हा राव घायल की मदद करने के बजाए दूसरी गाड़ी से आगे निकल गए. नरसिम्हा राव ने अपनी डैमेज कार और कार चालक को वहीं छोड़कर आगे बढ़ गए.

बता दें कि हादसा गुंटुर जिले के ताडेपल्ली के कोलानुकोंडा के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है. पुलिस ने सांसद की कार को जब्त कर लिया है.डीजीपी आंध्र प्रदेश के अनुसार, यह भीषड़ हादसा आज शाम साढ़े 5 बजे के करीब एनएच-16 पर कोलानुकोंडा गांव के पास युवा अकादमी के पास हुआ. इनोवा कार में सांसद नरसिम्हा बैठे हुए थे.

आपको बता दें कि नरसिम्हा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं और वह गुंटुर से विजयवाड़ा की तरफ आ रहे थे. इस बीच कारचालक ने सड़क पार कर रही 2 महिलाओं को टक्कर मार दी, जिसमें तानिरु अंजाम्मा की वहीं घटनास्थल पर मौत हो गई.जबकि दूसरी महिला सैलजा को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें विजयवाड़ा के जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.