दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर अब तेजी फैल रही है. आम लोगों के साथ-साथ नेता और अभिनेता को भी अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं अब खबर मिल रही है कि सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने कि जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है. उनके ट्वीट करते ही उनके फैंस ने दुआएं देने का सिलसिला शुरू कर दिया.

बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ” मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस किया तो टेस्ट कराया. मेरी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 2 3 दिनों में जो भी हमसे संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें. मैं डॉक्टर के संपर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं.

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला

मनोज तिवारी दिल्ली में रहते है. देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. इस पर अंकुश लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन भी लगाया है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. हर दिन कई संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. अब हालात ऐसे हो गए है कि दिल्ली में बेड कम बचे है. लोगों में ज्यादातर भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही ऑक्सीजन को लेकर भी लोग परेशान हैं.