मनीष कुमार, आगर-मालवा। देश में कोरोना महामारी से मची हाहाकार के बीच जनता भी अब अपने जनप्रतिनिधियों को खोजने में लगी है. इस बीच जनता अपने नेता, विधायकों और जनप्रतिनिधियों की तलाश कर रही है. इस दौरान नेताओं के लापता होने के पोस्टर भी लग रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सांसद रोड़मल नागर के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद वे कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार अपने क्षेत्र में लोगों के हाल जानने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- MP के इस जिले में ब्लैक फंगस से हुई एक युवक की मौत, 14 और मरीज अस्पताल में भर्ती
सांसद रोड़मल नागर प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद हैं. इस दौरान वे रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सुसनेर में कोरोना मरीजों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. सांसद ने कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां उन्होंने कोरोना के रोकथाम को लेकर सुसनेर एसडीएम केएल यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया.
जनप्रतिनिधियों से उम्मीदें
दरअसल कोरोना संकट से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में इन दिनों लॉकडाउन लागू है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. कोरोना से जंग में संसाधन कम पड़ रहे हैं. इस बीच लोगों को उनके जनप्रतिनिधियों से भी उम्मीदें हैं. लेकिन संकटकाल में भी गायब देखकर वे लापता के पोस्टर लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने दूसरे कार को मारी टक्कर, और फिर.. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
गौरतलब है कि सांसद रोड़मल नागर के महामारी में कुछ ही दिनों पहले लापता होने के पोस्टर लगे थे. क्षेत्र का दौरा नहीं करने पर नाराज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद लापता के पोस्टर भी लगाए थे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना भगाने भगवान की शरण में ग्रामीण, हवन-पूजन के बाद अभिमंत्रित जल का घरों में किया छिड़काव
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक