लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में नई टीम और संगठन के बदलाव की तैयारी तेज हो गई है. जल्द ही राज्य में यूपी बीजेपी के संगठन में नए चेहरे नजर आएंगे. 30 जनवरी से पहले पहले यूपी संगठन में बदलाव होने की चर्चा है. कई मोर्चा के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. कई पदाधिकारियों को भी बदला जाएगा. मंडल अध्यक्षों को भी बदले जाने की खबर है.

इसे भी पढ़ें- रूम हीटर से कमरे में लगी आग, मां समेत 2 मासूम बच्चियों जलकर हुई दर्दनाक मौत

दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत को लेकर कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिसको लेकर बीजेपी बड़े बदलाव की तैयारी में है. ज़िलों में करीब 40-50% तक जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे. ऐसे में संभावना है कि 1918 में से 50 फीसदी से अधिक अध्यक्ष बदले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में भीषण ठंड के बीच 3 दिन बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव टलने के बाद संगठन में बदलाव की कवायद तेज हो गई है. पहले चरण में फरवरी तक प्रदेश की नई टीम गठित की जाएगी. जिसमें नए जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को बदलने का काम शुरू होगा. जातीय-क्षेत्रीय समीकरण के लिहाज़ से नए जिलाध्यक्ष बनेंगे. बीजेपी ठाकुर, वैश्य, भूमिहार और कायस्थ समाज को साधने की कोशिश में है.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …