लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी अभी से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार के 9 साल गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं. इस दौरान भारत विरासत और संस्कृति को संजोते हुए आगे बढ़ा है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में एक महाजनसंपर्क अभियान चलेगा जिसके तहत प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों और 1918 मंडलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यूपी के सभी लोकसभा क्षेत्रों को 21 क्लस्टर में बांटा गया है. लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर 1 से 20 जून तक कार्यक्रम होंगे. इसके बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक बड़ी रैली होगी. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन व व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने नई संसद के उद्घाटन को बताया ऐतिहासिक क्षण, कहा- सभी देशवासियों को बधाई

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में संपर्क से समर्थन अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिले के 250 प्रतिष्ठित परिवारों से संपर्क किया जाएगा. अभियान में पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किया जाएगा. 
सभी अग्रिम मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक