लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी से पूरे देश का सियासी माहौल गरमा गया है. बिलावल भुट्टो के विरोध में पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है. प्रदेश भर में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर जगह-जगह पुतले फूंके जा रहे हैं.

यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में आज शनिवार को राजधानी लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंककर पाकिस्तानी झंडे भी जलाए गए.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मांफी मांगें. ‘बिलावल भुट्टो देश से और पीएम मोदी माफी मांगे’.

इसे भी पढ़ें- याजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के समय हादसा; बिल्डिंग के मलबे में कई गाड़िया दबीं, मजदूरों के भी दबे होने की आशंका

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से आज पाकिस्तान कंगाली की स्थिति में है और भारत लगातार मोदी जी के नेतृत्व में तरक्की की ओर आगे बढ़ रहे हैं. तो ये उनके मन में कुंठा है और उस कुंठा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम सब लोग उसकी निंदा करते हैं और उनसे बार-बार यही मांग करते हैं कि बयान वापस लें, इसके लिए खेद व्यक्त करें.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरी देश की एक सौ पैंतीस करोड़ जनता हमारे सभी नागरिक देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो अपना बयान वापस लें. हम बिलावल भुट्टो के बयान का विरोध करते हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ में भी पठान मूवी का विरोध शुरू, करणी सेना बोली- थिएटर में लगी मूवी तो आग लगा देंगे

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक